ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कसा ये तंज,,,

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फरवरी माह में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तंज कसा है। शुक्रवार की सुबह सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि दिखावटी निवेश से उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है । इसको लेकर योगी सरकार के कई मंत्री व अधिकारी निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए विदेश के दौरे पर हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन्वेस्टर रोको प्रोत्साहित करने विदेश गए मंत्रिमंडल के समूह की कोशिश रंग ला रही है और कई विदेशी निवेशक यहां पर इन्वेस्ट करने को तैयार भी हो गए हैं।

अखिलेश यादव ने कसा तंज

इस इन्वेस्टर्स समिट को लेकर शुक्रवार की सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यूपी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि दिखावटी निवेश से उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होगा कागज पर छपी मोमबत्ती दिखाने से उजाला नहीं होता।

Leave a Comment