(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर के मोहल्ला हिरदेशाह में स्ट्रीट लाइटें काफी समय से खराब पड़ी हैं। स्ट्रीट लाइटों को सही कराने के लिए मोहल्ले के लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक स्ट्रीट लाइटों को सही नहीं कराया गया है। मोहल्ले के लोगों ने जिलाधिकारी से नगर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सही कराने की मांग की है।
नगर के वार्ड नंबर 19 मोहल्ला हिरदेशाह में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। मोहल्ले के पूर्व सभासद गजेंद्र सिंह, रामकृपाल, राजकुमार, रफीक, डरेले आदि ने बताया कि रात के समय स्ट्रीट लाइटों के न जलने से गलियों में अंधेरा पसरा रहता है। सर्दी के मौसम में वैसे भी चोरी आदि की घटनाएं होती रहती हैं। स्ट्रीट लाइटों के न जलने से जहां लोगों को रात के समय निकलने में दिक्कत होती है तो चोरी आदि का भी डर बना रहता है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि उन्होंने इस बाबत नगर पालिका एवं 1076 पर कई बार शिकायत की है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। परेशान मोहल्ले के लोगों ने डीएम से नगर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सही कराने की मांग की है।
