रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप का आयोजन किया किया जा रहा है। सोमवार से शुरू हुए समर कैंप में बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास में सहायक गतिविधियों को शामिल किया गया।
समर कैम्प का शुभारंभ करते हुए डॉ. नितिन मित्तल ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास की विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। जिसमें स्विमिंग, क्राफ्ट, संगीत, नृत्य एवं इंग्लिश स्पीकिंग की कक्षाएं बाहर से आए प्रशिक्षकों द्वारा संपन्न कराई जाएंगी। वहीं कौशल विकास के लिए क्राफ्टिंग की कक्षाएं संचालित होगी। बच्चे गर्मी की छुट्टियों का लुफ्त उठायें इसके लिए आइसक्रीम पार्टी, फ्रूट पार्टी, वाटर पार्क पार्टी, फूड पार्टी का आयोजन होगा। समर कैंप के प्रभारी रिजवान अंसारी एवं अनूप द्विवेदी ने बताया कि समर कैंप नौ जून तक चलेगा। जिसमें विभिन्न शारीरिक, मानसिक गतिविधियां संपन्न कराई जाएंगी। समर कैंप में हर्ष द्विवेदी, श्रद्धा अवस्थी, सोहनी विश्वकर्मा, कुमकुम सेंगर, ईशु, सुशील कुमार, मुकुट सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं।
