Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ताजिया कमेटी के पदाधिकारियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन,, की ये मांग

Jalaun news today । जालौन में ताजिया कमेटी के अध्यक्ष की अगुवाई में पदाधिकारियों ने एसडीएम को छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर मुहर्रम में बिजली, साफ, सफाई व अतिक्रमण हटाने की मांग की है। एसडीएम ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।
ताजिया कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खां की अगुवाई में मेला कमेटी अध्यक्ष नसीम खान, करबला कमेटी अध्यक्ष इमरान अहमद, उस्मान राईन, इम्मान शाह, नौशाद खां आदि ने एसडीएम अतुल कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि 14 जुलाई की रात मुहर्रम की अलम निकलेगी, 15 जुलाई को दिन में छड़ का जुलूस निकलेगा। 16 जुलाई की रात को ताजिया निकाले जाएंगे और अगले दिन 17 जुलाई को दिन में ताजिया निकाले जाएंगे। उन्होंने मांग की है कि मुहर्रम के पर्व से ताजिया निकालने के लिए निर्धारित मार्ग पर जमीन के नजदीक झूलते तारों को ठीक कराया जाए। ताजिया मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर रास्ते में पड़ने वाले पेड़ों की टहनियों को कटवाया जाए। इसके अलावा कर्बला मैदान और ताजिया मार्ग की साफ सफाई करा दी जाए। मोहल्ला सहावनाका में ताजिया मार्ग पर लकड़ी रखी है। उसे हटवाया जाए। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि 16 जुलाई की रात में ताजिया फुटकर सब्जी मंडी में रखे जाते हैं। इसलिए उस समय फुटकर सब्जी मंडी को खाली करा दिया जाए। बताया कि इस वर्ष ताजिया बनाने में चांदी की धातु का भी प्रयोग होगा। ऐसे में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जाए। एसडीएम ने उक्त समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन पदाधिकारियों को दिया।

Leave a Comment