
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश में मंगलवार को आईपीएस अधिकारियों की तवादला एक्सप्रेस चलाई गई है। आज UP मे 6 IPS अफसरों के तवादले किये गए हैं। आज जिन आईपीएस अधिकारियों के तवादले हुए हैं उनमें आगरा के पुलिस कमिश्नर का नाम भी शामिल है जिन्हें आगरा से हटाकर पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है तो वहीं जे रविन्द्र गौड़ आगरा के नए पुलिस कमिश्नर बनाये गए हैं।
इनके हुये तवादले
चंद्र प्रकाश IG इंटेलीजेंस मुख्यालय लखनऊ बने, डॉ प्रतिन्दर सिंह आगरा पुलिस कमिश्नर पद से पुलिस मुख्यालय किया गया सम्बद्ध
प्रेम कुमार गौतम बने IG रेंज प्रयागराज जे रविंद्र गौड़ बने आगरा के पुलिस कमिश्नर
सुरेश राव ए कुलकर्णी IG गोरखपुर रेंज बनाये गए
शिवहरि मीना बने जॉइंट CP गौतमबुद्धनगर। देखिये पूरी लिस्ट

