रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today : जालौन क्षेत्र में अलग अलग मामलों में पत्नी के साथ मारपीट कर रहे दो लोगों के खिलाफ पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताबां निवासी प्रियंका पत्नी उमेश और सहाव निवासी उमा देवी पत्नी राघवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके पति अक्सर उनके साथ विवाद करते रहते हैं। घर पर कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन उनकी आदतों में बदलाव नहीं आ रहा है। आरोप लगाया कि बुधवार की सुबह वह घर के काम कर रही थीं। तभी पति वहां आए और अकारण ही उनके साथ मारपीट कर दी। पीड़िताओं की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
विवाह समारोह में विवाद करने वालों के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही
Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में विवाह समारोह के दौरान दो लोगों ने विवाह समारोह में विवाद कर दिया। जिसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूरा मल्लू में एक विवाह समारोह का आयोजन था। विवाह समारोह में गांव के ही रिंकू और धर्मेंद्र भी मौजूद थे। शादी समरोह में चल रहे मांगलिक कार्यों के बीच ही दोनों वहां विवाद करने लगे और वहां मौजूद लोगों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। लोगों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी नहीं माने। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।