
UP news today । उत्तर प्रदेश में बुधवार की देर रात आईएएस अधिकारियों की तवादला एक्सप्रेस चलाई गई । आज यूपी में 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं
इनके हुए तवादले
जारी की गई लिस्ट के अनुसार आज यूपी में जिन आईएएस अधिकारियों के तवादले किये गए हैं उनमें अभी तक प्रतीक्षारत चल रही के विजयेन्द्र पांडियन को आयुक्त एव निदेशक उद्योग आयुक्त एव निदेशक हथकरघा एव वस्त्रोद्योग समेत कई अन्य की जिम्मेदारी दी गई है तो मिनिस्ती एस को सचिव वित्त विभाग तो वहीं अन्नपूर्णा गर्ग को विशेष सचिव एवं कार्मिक विभाग बनाया गया है। देखिये पूरी लिस्ट जिनके हुए तवादले
