Pakistan news । एक बड़ी खबर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां एक वाहन पर घात लगाकर किए गए आतंकवादी हमले में पुलिस उपाधीक्षक और कांस्टेबल की मौत हो गई। प्रभासाक्षी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादियों ने यहां से लगभग 190 किलोमीटर दूर प्रांत के लक्की मरवत जिले के मंजीवाला चौक के निकट पुलिस वाहन पर हमला किया, जिसमें डीएसपी गुल मोहम्मद खान और कांस्टेबल नसीम गुल की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने कहा कि चूंकि यह क्षेत्र अफगानिस्तान सीमा के बहुत करीब है, इसलिए आतंकवादी आसानी से दूसरी ओर भाग गए। हाल के दिनों में प्रांत के दक्षिणी जिलों में आतंकवाद हमलों में वृद्धि हुई है और आतंकवादी अक्सर पुलिस व सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। ( साभार प्रभासाक्षी)
पाकिस्तान के इस प्रान्त में आतंकियों ने किया पुलिस वाहन पर हमला,, पुलिस उपाधीक्षक और कांस्टेबल की मौत
Terrorists attacked police vehicle in this province of Pakistan, Deputy Superintendent of Police and constable died
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews