
Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से बेचने के लिए ले जा रहे 20 क्वार्टर के साथ एक व्यक्ति को अरेस्ट करने में सफलता प्राप्त की । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह को सूचना मिली कि उदोतपुरा पावर हाउस के पास एक व्यक्ति कोई नशीला पदार्थ बेचने के लिए ले जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अमित सिंह निवासी तोपखाना को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो आरोपी के पास से पुलिस ने 20 क्वार्टर देशी के शराब के बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी 20 क्वार्टर देशी शराब के बेचने के लिए ले जा रहा था। जिसे पकड़कर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

