Ayodhya news today ।भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में बने दिव्य और भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि विधान के साथ कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में यह अनुष्ठान पुरा हुआ है।
इस अवसर पर प्रभु श्रीराम की नगरी में सिने स्टार से लेकर बिजनेस मैन व बड़ी संख्या सेलिब्रिटी मौजूद रहे।
500 वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराज चुके हैं. अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हुआ।
पीएम मोदी ने समारोह के बाद उन सभी पुरोहितों का सम्मान किया जिन्होंने इस अनुष्ठान को पूरा कराया है। इसके बाद पीएम मोदी ने गर्भ गृह की परिक्रमा की और दण्डवत प्रणाम भगवान श्री राम के चरणों में किया।