Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्ण नगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक बहुत बड़ी घटना मीडिया के प्रकाश में आई है बताया जा रहा है कि यहां पर एक बच्चे ने खेल-खेल में मामा की राइफल से गोली चला दी जिससे वह बुरी तरह लहू लोहान हो गया आनन फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
यह है मामला
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णानगर के प्रेमनगर में किराए के मकान में रहने वाले बलबीर सिंह सेना में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि इनकी पत्नी का भाई संजय जालौन से यहाँ पर अपने बेटे दिव्य के साथ आये है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनको यहां पर गार्ड की नौकरी करनी है इसी बजह से वह अपनी रायफल भी लेकर आये थे। आज शाम को लोडेड रायफल को घर में रखकर संजय सब्जी खरीदने बाजार गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोडेड रायफल को उनके भांजे शिवा ने उठा लिया तब उसके मामा के बेटे दिव्य ने रायफल रखने को कहा बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर दोनों बच्चों के बीच छीना झपटी होने लगी तभी रायफल से गोली चल गई जो सीधे शिवा के पेट में घुस गई। घर में चली गोली की आवाज से जब शिवा की बहने वहाँ पहुँची तो जमीन पर गिरा शिवा तड़प रहा था। आसपास के लोगों की मदद से घायल को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर जब घर पहुंची तो कोहराम मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने रायफल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शस्त्र रखने में संजय ने लापरवाही बरती है। शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।