
Noida news today । उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज उस समय हड़कंप मच गया जब राज्यकर के डिप्टी कमिश्नर ने 14 वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काम के तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्यकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात संजय सिंह की वर्तमान में नोएडा में तैनाती थी। बताया जा रहा है कि और उन्हें सुप्रीम कोर्ट पड़ने वाले काम के लिए लगाया गया था। साथ ही उन्हें गाजियाबाद के खंड 2 का भी चार्ज मिला हुआ था। राज्यकर विभाग द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि वह खण्ड में कार्यो को लेकर तनाव में थे इसी के चलते आज उन्होंने 14 वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह भी बताया गया है कि आज सुबह उन्होंने घर वालों से कहा कि मुझे बहुत तनाव हो रहा है और फिर उन्होंने सीनियर को फोन कर चार्ज हटवाने की बात भी कही इसी के चलते उन्होंने 14 वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर स्तर से जांच करने में जुटी है।
