जालौन सीएचसी में किया गया पौष्टिक भोजन व आर्थिक मदद का वितरण,,यह है बजह

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत रोगियों को मुफ्त इलाज के साथ पौष्टिक भोजन के लिए आर्थिक मदद भी दी जा रही है। मंगलवार को ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन द्वारा प्रदत्त टीबी के गोद लिए मरीजों को पौष्टिक पोटली का वितरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाजसेवी यश निरंजन व डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्टीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मरीजों को परीक्षण के साथ उपचार तक निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। चिकित्सालय से संबद्ध 20 मरीजों की चिकित्सकीय टीम की निगरानी में उपचार चल रहा है और उन्हें शीघ्र स्वस्थ कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश के क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें भावनात्मक, न्यूट्रीशियन सपोर्ट (पोषण) एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली समस्त निःशुल्क सुविधाओं एवं उपचार को सुनिश्चित कराने की अपेक्षा की गई है। ऐसे में चिन्हित क्षय रोगियों को गोद लेने वाले जनप्रतिनिधियों को निक्षय मित्र बनाते हुए पोषण पोटली किट के रूप में अपने-अपने श्रोंतों से पौष्टिक आहार न्यूनतम छह माह तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई थी। इसी क्रम में ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन द्वारा प्रदत्त की गई पोषण पोटली में 20 क्षय रोगियों के लिए मूंगफली, भुना चना, गुड़, सत्तू, तिल/गजक अन्य न्यूट्रिशिनल सप्लीमेंट की पौष्टिक पोटली का वितरण यश निरंजन द्वारा किया गया। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता, डॉ. विनोद कुमार राजपूत, डॉ. योगेश आर्या, डां सहन बिहारी गुप्ता, टीबी यूनिट देवेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, फार्मासिस्ट पीएन शर्मा, अवधेश राजपूत, डीईओ सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment