Jalaun news today ।जालौन नगर के छत्रसाल रोड पर अनस गेस्ट के सामने नाला चोक होने से नाले में गंदगी का अंबार लगा। आसपास रहने वाले लोग बदबू से परेशान हैं। मोहल्ले के लोगों ने नाले की सफाई कराने की माग जिलाधिकारी से की है।
नगर में छत्रसाल रोड पर अनस गेस्ट हाउस के सामने स्थित नाला की सफाई न होने से नाले में गंदगी का अंबार लग गया है। वर्तमान में हालत यह है कि नाला पूरी तरह से चोक हो गया है। नाला चोक होने की वजह से गंदगी और सिल्ट आदि नाले में ही जमा हो गई है। महीनों से गदंगी जमा होने से नाले से बदबू निकलने लगी है। बदबू के चलते आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं। साथ ही गंदगी के चलते गर्मी के मौसम में लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी डर सता रहा है। मोहल्ले के मोहम्मद हसीन, अनवर सफीक, मोहम्मद नासीम, कल्लू आदि ने बताया कि नाले में महीनों से गंदगी जमा होने से दुर्गंध निकल रही है। दुर्गंध के चलते वहां रहना मुश्किल हो रहा है। इस बाबत कई बार सफाई कराने की मांग के बाद भी अब तक सफाई नहीं हुई है। उन्होंने डीएम से मांग की है कि जनहित में नाले की सफाई कराई जाए। ताकि वहां रहने वाले लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
जालौन नगर में नाला हुआ चोक,लगा गंदगी का अंबार,बदबू से परेशान हो रहे लोग,की ये मांग
Drain choked in Jalaun Nagar, pile of filth, people are troubled by the bad smell, this is the demand
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews