Jalaun news today । जालौन नगर को बेहतर बिजली उपलब्ध हो सके इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र की बिजली अलग कर नगर में 36 नए ट्रांसफार्मर और 10-10 एमबीए के तीन ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं जिससे नगरवासियों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्ति की जा सके। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए हरदोई राजा में एक नया बिजली पावर हाउस बनाया जाना प्रस्तावित है। यह जानकारी अधिशासी अभियंता द्वितीय महेंद्र नाथ भारती ने दी है।
अधिशाषी अभियंता द्वितीय महेंद्र नाथ भारती ने बुधवार को विद्युत व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के लिए नगर में भ्रमण किया। उन्होंने पुराने बिजलीघर का निरीक्षण कर वहां साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि नगर में सब्जी मंडी स्थित छोटे बिजलीघर पर बिजली बिल जमा करने का काउंटर खोला गया है। नगरवासी अब इस काउंटर पर भी अपना बिल जमा कर सकते हैं। बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बेहतर रखने के लिए विभाग प्रयासरत है। इसके लिए 10-10 एमबीए के तीन ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इसके अलावा हरदोई और बाबई में भी लोड की क्षमता बढ़ने पर वहां भी अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए गए। नगर में बिजली का लोड बढ़ने पर नए 36 ट्रांसफार्मर और लगाए जा चुके हैं। अब नगर में 140 ट्रांसफार्मर हो गए हैं जिनसे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा 490 पोल लगाए गए जिन पर लगभग 19 किलोमीटर की केबिल बिछाई गई है। आरडीएस के तहत 553 पोलों पर 35 किलोमीटर की केबल डाली जा रही है जो बैठगंज, तोपखाना, बालाजी, सहावनाका में डाली जा रही है। हरदोई राजा में नया बिजली घर बनाया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए जगह को चिन्हित कर लिया गया है। इस बिजलीघर के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में और भी सुधार होगा। वहीं, नगर क्षेत्र भी प्रभावित नहीं होगा और नगर में अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। इस मौके पर एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी आदि मौजूद रहे।
जालौन क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर अधिशासी अभियंता ने किया नगर में भृमण,मीडिया से कही यह बात
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews