(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन में खेत देखने गए किसान को दिल का दौरा पड़ा। परिजन किसान को आनन फानन में सीएचसी लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रिनियां निवासी रघुवर दयाल (64) पुत्र विद्याचरण गांव में खेती किसानी का काम करते हैं। कुछ समय पूर्व उनकी पत्नी को फालिस से पीड़ित हो गई थीं। तभी से वह भी अस्वस्थ रह रहे थे। गुरूवार की सुबह वह खेती किसानी का काम देखने के लिए खेत पर गए हुए थे। तभी खेत पर ही अचानक उनकी तबियत खराब हो गई और वह खेत में ही गिर गए। आसपास के किसान जब दौड़कर उनके पास पहुंचे तो उन्होंने सीने में दर्द की बात कही। जिसके पास किसानों ने परिजनों को सूचना दी। आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र आए। लेकिन सीएचसी पहुंचने से पहले की उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि रघुवर दयाल के दो पुत्र हैं। जिनमें बडा पुत्र प्रमोद दीक्षित व छोटा अनूप हैं। दोनों ही प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। मां की तबियत खराब होने के चलते छोटा पुत्र मां को इलाज के लिए ग्वालियर ले गया है। इधर, पिता का सिर से साया छिन गया है।