
Jalaun news today । कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाल ही में अमेरिका के दौरे पर आरक्षण के मुद्दे को दिए गए बयान को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी को घेरते हुए उनका देश की जनता को लेकर असली चेहरा सामने आने की बात कही।
नगर के भाजपा कार्यालय में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार राजपूत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अमेरिका दौरे पर गए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वहां भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की। जहां उन्होंने अपने बयानों से भारत का अपमान किया है। इसके अलावा उन्होंने एक बयान में कहा कि कांग्रेस आरक्षण को समाप्त करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आरक्षण को खत्म करने के प्रयास में है। देश की जनता को बरगलाकर उन्होंने लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा पर आरक्षण और संविधान खत्म करने का आरोप लगाया था। जबकि विदेश में दिया गया उनका बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्हें विदेश की धरती पर भारत को अपमानित करने वाले बयान नहीं देने चाहिए। वह हमेशा ही धर्म और जाति के आधार पर देश को बांटने वाले बयान विदेशों में देते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस दलित और ओबीसी समाज को वोट लेने के समय इस्तेमाल करती है। इसके बाद आरक्षण को लेकर कुछ नहीं कहती है। कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से ओबीसी और दलित आरक्षण के विरोध में रही है और यह उनके बयान से साबित हो गया। देश की जनता को अब समझ जाना चाहिए कि कौन उनका हितैषी है और उनका भला चाहता है। साथ ही यह भी जान लेना चाहिए कि कौन उन्हें मुद्दों से भटकाने की बात सोच रहा है। कहा कि जब तक भाजपा0सत्ता में हैं, तब तक कोई भी आरक्षण खत्म नहीं कर सकता है। राहुल गांधी को बचपना छोड़ देना चाहिए। देश के बाहर जाकर देश की निंदा करना ठीक नहीं है। राहुल गांधी के बोलने से आरक्षण खत्म नहीं होगा क्योंकि उनकी सरकार सत्ता में आएगी ही नहीं। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री दयाशंकर यादव, जिलाध्यक्ष धीरज बाथम, जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रजापति, जिला मंत्री दीपक याज्ञिक, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत, नगर महामंत्री कुंवर सिंह यादव, आशीष सोनी मौजूद रहे।

