अस्पताल आये युवक की बाइक हुई चोरी,,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन के अस्पताल में इलाज के लिए आए युवक की बाइक अस्पताल परिसर से अज्ञात बाइक चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी है। बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोर की तलाश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी तबियत कुछ खराब थी। तबियत खराब होने के चलते वह डॉक्टर को दिखाने के लिए मंगलवार की दोपहर सीएचसी आया था। अस्पताल परिसर में बाहर बाइक खड़ी करके वह अंदर डॉक्टर के दिखाने के लिए चला गया। कुछ समय बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद जब उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो उसकी बाइक को एक व्यक्ति चोरी कर ले जाते हुए दिखा। पीड़ित वाहन स्वामी की सूचना पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोरों की तलाश कर रही है।

Leave a Comment