(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । गांव में हरियाली लाने के अमृत वाटिका बनाने की सरकार की योजना है। योजना के विकास खंड की ग्राम पंचायत नैनपुरा के ग्राम कुठौंदा खुर्द में अमृत वाटिका बनायी गई। अमृत वाटिका के नाम पर लाखों रुपए खर्च हो गए। लेकिन वाटिका की जमीन अभी तक पौधा विहीन है। आरोप है कि इस स्थान पर प्रधान ने गेहूं की फसल की बुआई करा दी है।
ग्राम पंचायत नैनपुरा के ग्राम कुठौंदा खुर्द में स्कूल व सामुदायिक शौचालय के पास सरकारी जमीन खाली पड़ी थी। खाली पड़ी जमीन को अमृत वाटिका के लिए चयनित किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में चयनित हुई आधा एकड़ से ज्यादा भूमि पर वाटिका बनाने के लिए पौधारोपण होना था। आरोप है कि वाटिका बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर दिए गए हैं और कागजों में अमृत वाटिका बना भी दी गई है। लेकिन इस स्थान पर अभी तक एक भी पौधा नहीं दिख रहा है। वाटिका के नाम सरकारी धन खर्च होने के बाद भी जमीन पौधारोपण विहीन है। ग्रामीणों के अनुसार अमृत वाटिका की खाली पड़ी जमीन पर गेहूं की फसल बो दी गयी है। बुआई होने के बाद गेहूं की फसल उग भी आई है। फसल की बुआई होने के बाद अमृत वाटिका बनाने की उम्मीद समाप्त हो गयी। अमृत वाटिका के नाम पर सरकारी धन की बंदरबांट होने से सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त अभियान को भी पलीता लग रहा है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की म की मांग की है।