Lucknow news today। यूपी की राजधानी लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को उस बाइक चालक को सीतापुर से अरेस्ट कर लिया है जिसने शहीद पथ पर अपनी गाड़ी से जा रही युवती को चलती गाड़ी से बेड टच किया था। शहीद पथ पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम फुरकान है और वह लुलु मॉल में कारपैंटर का काम करता है।
यह है मामला…
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलडीए कानपुर रोड की रहने वाली एक युवती सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में प्राइवेट जॉब करती है। रविवार को वह रात करीब 10.15 वह ऑफिस से अपनी गाड़ी से घर जा रही थी। शहीद पथ पर लूलू मॉल के पास बाइक (यूपी 32 जीडी 4080) से एक युवक उसका पीछा करने लगा। और नजदीक पहुँचने पर बाइक सवार ने चलती बाइक से युवती को बेड टच किया और तेजी से बाइक लेकर भाग गया था।
अपर पुलिस उपायुक्त ने दी जानकारी
इस घटना के सम्बंध में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार ने बताया, गाड़ी नंबर से मालिक अमरीश वर्मा तक पुलिस पहुंची। अमरीश ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह शहर में नहीं था। बाइक का एक्सीडेंट हो गया था, उसे मैकेनिक के पास बनने के लिए दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी फुरकान मैकेनिक का दोस्त था। वह गैराज से गाड़ी लेकर लुलु मॉल काम करने गया था। रात में लौटते समय उसने ऐसी हरकत की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई थीं। आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।