Jalaun news today ।जालौन में बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे किसान की बाइक में रखे लगभग एक लाख रुपये अज्ञात चोरों ने उड़ाए। पीड़ित किसान ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम छिरिया खुर्द निवासी किसान राजकुंमार ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई को वह बाइक से जालौन आए थे। कुछ कामकाज निपटाकर उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से घर के जरूरी काम के लिए एक लाख रुपये निकाले और चार हजार रुपये उनके पास पहले से ही थे। रुपये निकालकर उन्होंने बाइक की डिग्गी में रख लिए। जिसके बाद वह वापस अपने गांव बाइक से जाने लगे। बंगरा रोड पर छहपुला के आगे उन्हें लघुशंका की आवश्कता महसूस हुई। उन्होंने सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दी और लघुशंका करने लगे। इसी दौरान अज्ञात चोर ने उनकी बाइक की डिग्गी का ताला खोलकर उसमें रखे रुपये चोरी कर लिए। लघुशंका से जब वह वापस आए तो डिग्गी खुली थी और रुपये गायब थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
