Jalaun news today । जालौन नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान द्वारा जिन स्थानों पर पाइप लाईन नहीं डाली गई है। उन स्थानों पर पानी को लेकर गर्मी के मौसम में लोगों को दिक्कत होती है। गर्मी आने से पूर्व ऐसे में मोहल्लों में पाइपलाइन डाले जाने की मांग डीएम से की गई है।
नगर में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां अभी तक पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान द्वारा पानी की पाईप लाईन नहीं डाली गई है। ऐसे स्थानों पर लोगों को पेयजल के लिए हैंडपंपों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। लेकिन सबसे अधिक समस्या गर्मी के मौसम में आती है। जब वाटर लेवल नीचे चला जाता है। ऐसे में हैंडपंप भी पानी देना बंद कर देते हैं। तब लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। हैंडपंपों पर लगने वाली भीड़ के चलते कभी कभी झगड़े तक की नौबत आ जाती है। इस समस्या से बचने के लिए नगर के मोहल्ला शाहगंज, मोहल्ला ओझा, हरीपुरा समेत अन्य कुछ मोहल्ले के लोगों द्वारा बराबर उनके मोहल्ले में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए जल संस्थान की पाईप लाईन बिछाए जाने की मांग की जाती रही है। सबसे अधिक समस्या गर्मी के दिनों में होती है। लोगों को पानी के लिए लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। मोहल्ले के शगीर अहमद, मुवीन, आलोक, प्रशांत, अमर सिंह आदि बातते हैं कि मोहल्ले में पाइप लाइन के लिए कई बार मांग की जा चुकी है। उन्होंने डीएम से मांग की है कि ऐसे मोहल्लों में पाइप लाइन डलवाई जाए जहां पाइप लाइन की आवश्यकता है।
