Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन क्षेत्र में चरमराई बिजली व्यवस्था,, किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने दिया डीएम को ज्ञापन, की यह मांग

Jalaun news today । जालौन नगर व ग्रामीण क्षेत्र की चरमराई बिजली व्यवस्था के चलते आम जनता के साथ किसान परेशान हैं। पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण किसानों को धान की फसल में पानी लगाने में दिक्कत हो रही है। भारतीय किसान यूनियन (जनमंच) के प्रदेश अध्यक्ष दीपू त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन (जनमंच) के प्रदेश अध्यक्ष दीपू त्रिपाठी ने किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जनपद के किसानो की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि किसान बिजली की समस्या से परेशान हैं। बिजली न आने से खेतों में बोई गई धान की फसल सूख रही है। जिससे किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच आई हैं। क्षेत्रीय ग्राम दहगुंवा, कुसमरा , ऐदलपुर, पर्वतपुर, सिहारी दाऊदपुर आदि गांव के साथ साथ जालौन तहसील क्षेत्र अधिक प्रभावित है। यदि फसल सूख तजाती है तो किसानों को काफी नुकसान होगा। बताया कि ध्वस्त बिजली व्यवस्था से आम जनमानस ही नहीं बल्किहजारों की संख्या में क्षेत्रीय किसान भी प्रभावित हैं। किसान नेता ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग की है।

डीएम ने दिया आश्वासन

बताया गया है कि जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा और बिजली व्यवस्था को ठीक किया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी ने मौके पर अधीक्षण अभियंता को बुलाकर बिजली व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर किसान शिववीर सिंह रुरा, आशुतोष सिंह, दुष्यंत सिंह, अजय सिंह, दीपेश सिंह खकसीस आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment