Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गोवा के जिस रेस्तरां में सोनाली फोगाट ने की थी पार्टी, उसे गिराने की कार्यवाही शुरू

(Bne)

पणजी. हरियाणा की बीजेपी की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने गोवा में मौत से पहले जिस रेस्तरां में गई थी और उन्होंने पार्टी की थी. उसी रेस्तरां में उन्हें ड्रग्स दी गई थी. गौरतलब है कि इस दौरान का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया था. गोवा सरकार ने अब इस कर्लीज रेस्तरां को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को मौके पर एक बुलडोजर पहुंचा है, जो क्लब के हिस्सों को गिरा रहा है. ऐसा तटीय नियमन क्षेत्र के नियमों का उल्लंघन करने पर किया जा रहा है. शुक्रवार को सुबह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को कर्लीज रेस्तरां के बाहर तैनात कर दिया गया है. सोनाली फोगाट की मौत संदिग्ध हालात में 23 अगस्त को हुई थी. वह मौत के पहले कर्लीज क्लब में ही पार्टी कर रही थीं. पुलिस के अनुसार उनको इसी क्लब में ड्रग्स दी गई थी. अब शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन इस कर्लीज क्लब को गिराने की कार्रवाई शुरू कर चुका है. इसके तहत शुक्रवार सुबह ही बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को कर्लीज क्लब के बाहर तैनात किया गया है. इसके साथ ही क्लब में मौजूद सामान को भी बाहर निकाला जा रहा है. गोवा के लोकप्रिय अंजुना बीच पर स्थित कर्लीज रेस्तरां हाल ही में उस समय चर्चा में आया था, जब फोगाट को उनकी मृत्यु से कुछ घंटे पहले वहां पर पार्टी करते हुए देखा गया था. इसके मालिक एडविन नून्स भाजपा नेता की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों में शामिल थे और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी. गोवा तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इस विवादास्पद रेस्तरां को ध्वस्त किए जाने की संभावना है, क्योंकि इसका प्रबंधन 2016 से पहले के एक मामले में एनजीटी से कोई राहत पाने में विफल रहा है. अधिकारी ने कहा कि जीसीजेडएमए ने गुरुवार को एक नया आदेश जारी कर कर्लीज को गिराने का आदेश दिया.

Leave a Comment