
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बारिश से खेत तालाब बन गए हैं। खेत में खड़ी खरीफ की फसल नष्ट हो गई है। जिससे किसान परेशान हैं। सुढ़ार सालाबाद क्षेत्र के परेशान किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर उन्हें परिवार चलाने के लिए मुआवजा दिलाने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार सालाबाद के किसान अजीत सिंह राजावत, कुंती देवी, संजय कुमार त्रिपाठी, लालजी सिंह राजावत, राहुल सिंह राजावत, रविंद्र प्रजापति, अजयपाल सिंह, रंजीत सिंह, मुन्नी देवी, बलवीर, मंगल सिंह आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के चलते खेत पानी से भर गए हैं। अतिवृष्टि के चलते खेत अब तक पानी में डूबे हुए र्हैं। वर्तमान में किसानों ने खेतों में खरीफ की फसल में तिल, उड़द, मूंगफली आदि की फसल बोई थी। खेतों में पानी भरने से उनकी फसल सड़कर नष्ट हो चुकी है। किसानों के पास आए का एकमात्र जरिया खेती किसानी ही है। ऐसे में फसल नष्ट होने से जीवन यापन में कठिनाई होगी। परिवार का भरण पोषण मुश्किल होगा। कुछ किसानों ने तो कर्ज लेकर फसल बोई थी। कर्ज का बोझ भी सिर पर है। किसानों ने एसडीएम से नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की मांग एसडीएम से की है। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। इस मौके पर शैलेंद्र, कमलेश जाटव, रामजी वाल्मीकि, शिवम बादल, राकेश सिंह, राधामोहन, दामिनी, आशीष, गंगाराम, सुनील, शीलेंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।

