स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता को केंद्र सरकार द्वारा कुछ राहत दी गयी है। अभी तक पेंसिल और शार्पनर पर लगने वाले जीएसटी टेक्स की कीमतों को आज 18 प्रतिशत से कम करते हुए 12%कर दिया गया है। इसका ऐलान आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया है।
उल्लेखनीय है कि अभी तक देश मे पेंसिल और शार्पनर पर बच्चों के माता पिता को 18 % जीएसटी भी चुकानी पड़ती थी। अब आज से इन दोनों चीजो पर जीएसटी को कम कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया को दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेंसिल शार्पनर पर जीएसटी को 18 % से घटाकर 12% कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रेनिंग डिवाइस य डेटा लोगर्स पर कुछ शर्तों के साथ जीएसटी को 18 % से घटाकर शून्य कर दिया गया है।
पेंसिल और शार्पनर पर कम हुई जीएसटी की दर अब इतने प्रतिशत हुई,,, वित्तमंत्री ने दी जानकारी
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews