Jalaun news today ।जालौन नगर में किसी काम के चलते बाजार गए वृद्ध पिछले दस दिनों से लापता हैं। पुत्र ने पिता की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाते हुए कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सहावनाका निवासी सिराजुद्दौला ने पुलिस को बताया कि उनके पिता रशीद मंसूरी बीती तीन अप्रैल को सायं करीब चार बजे घर से बाजार जाने की बात कहकर निकले थे। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की। उनके पुत्रों, परिचितों और नाते रिश्तेदारी में तलाश करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। बताया कि पिता कभी भी बिना बताए कहीं नहीं जाते थे। इसलिए घरवालों को अधिक चिंता हो रही है। पुत्र ने पिता की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर वृद्ध की तलाश शुरू कर दी है।
बाजार के लिए निकले बुजुर्ग हुए लापता,,परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
Elderly man goes missing after leaving for market, family members appeal for help
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews