Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन नगर सीएचसी में सुविधा बढ़ाये जाने की मांग को लेकर नगरवासियों ने पत्र भेजकर की मांग,,

The residents of the city sent a letter demanding to increase the facilities in Jalaun Nagar CHC.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन तहसील क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख की आबादी पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। जहां मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। सीएचसी में जिला अस्पताल के समान सुविधाएं बढ़ाने और भवन का क्षेत्रफल बढ़ाने की मांग नगरवासियों ने क्षेत्रीय सांसद व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है।
अधिवक्ता उमेश दीक्षित, अशफाक राईन, विपुल दीक्षित, महेंद्र शिवहरे आदि ने क्षेत्रीय सांसद भानुप्रताप वर्मा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर लिखा कि जालौन तहसील का काफी बड़ा क्षेत्रफल है जिसमें लगभग 220 गांव आते हैं। जबकि नगर में एक लाख से अधिक जनसंख्या यहां निवास करती है। तहसील क्षेत्र के सैंकड़ों की संख्या में मरीज प्रतिदिन सीएचसी में आते हैं। प्रतिदिन की ओपीडी करीब 600 से 800 मरीजों की है। ऐसे में मरीजों की सुविधा के लिए सीएचसी का भवन पर्याप्त नहीं है। सीएचसी पर सुविधाएं भी आबादी के लिहाज से पर्याप्त नहीं है। उन्होंने मांग की है कि इतनी बड़ी जनसंख्या को देखते हुए सीएचसी पर जिला अस्पताल के समान ही सुविधाएं दी जाएं। इससे न सिर्फ जिला अस्पताल पर मरीजों का भार कम होगा। बल्कि जालौन क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं मिलने से उन्हें अधिक रुपये और खर्च नहीं करना पड़ेेगा। इसके अतिक्ति सीएचसी पर होने वाली मरीजों की भीड़ को देखते हुए सीएचसी में खाली पड़ी भूमि पर नई बिल्डिंग बनवाई जाए ताकि मरीजों और तीमारदारों को परेशान न होना पड़े।

Leave a Comment