Jalaun news today । जालौन नगर के उरई मार्ग पर माइनर की पटरी पर सड़क निर्माण जून में कराया गया था। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा 91 लाख की लागत से 1.3 किमी सड़क का निर्माण कराया गया। यह सड़क निर्माण के दूसरे महीने ही पहली बरसात में खराब हो गयी है।
उरई मार्ग पर माइनर पट्टी पर सड़क का निर्माण कराया गया है। लगभग 1.3 किमी लंबी सड़क के निर्माण के लिए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने आसपास के निवासियों की मांग पर प्रयास किया था। विधायक के प्रयास के बाद इस सड़क के निर्माण की शासन से स्वीकृति मिली थी। मई 2021 में सदर विधायक ने सड़क निर्माण की आधारशिला रखी थी। आधारशिला रखने के बाद दो वर्ष तक निर्माण शुरू नहीं हो पाया था। सड़क निर्माण में हो रही देरी पर विधायक ने नाराजगी जताई थी। विधायक की नाराजगी के बाद लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने ठेकेदार ने सड़क निर्माण बीती जून माह तक पूरा करा दिया था।
लगभग 91 लाख की लागत से बनी इस सड़क के निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई थी। सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा स्टीमेट के आधार पर काम नहीं कराए जाने से उसकी गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ा। 91 लाख की लागत से बनी यह सड़क दो महीने भी नहीं चल सकी। जून माह में बनी सड़क एक महीने बाद ही जुलाई माह में हुई बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क के एक ही महीने बाद ही क्षतिग्रस्त होने से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई गई सड़क की गुणवत्ता की पोल खुल गयी है।
सहायक अभियंता ने कही यह बात
इस बाबत सहायक अभियंता दिनेश भाटिया ने कहा कि बरसात के चलते कुछ खराबी आई है। बरसात बाद सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी।