Jalaun news today ।जालौन नगर के उरई मार्ग पर अभिनंदन गेस्ट हाउस वाली सड़क खुदाई कर पाइप लाइन बिछा दी गई। इसके बाद सड़क को खुदा हुआ ही छोड़ दिया गया। इंटरलॉकिंग में गड्ढे राहगीरों व आसपास के निवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग से भवानीराम मोहल्ला में अभिनंदन गेस्ट हाउस वाली गली में जल निगम द्वारा पाइपलाइन डाली गई थी। पाइपलाइन डालने के लिए गली में बनी इंटरलॉकिंग को तोड़ दिया गया। गली के मध्य में इंटररलाकिंग खोद कर पाइपलाइन डाली गई है। पाइपलाइन डालने के बाद ठेकेदार द्वारा गड्ढे भरने के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई है। पिछली बारिश में गड्ढे में भरी गई मिट्टी बैठ चुकी है। मिट्टी बैठने के कारण गली में मध्य में नाली सी बन गई है। गली में बनी इंटरलॉकिंग के मध्य में नाली बन जाने से राहगीरों को दिक्कत हो रही और आसपास के लोग परेशान हैं। मोहल्ले के रमेशचंद्र, अजय कुमार, मनोज आदि ने मांग की है कि पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत कराई जाए जिससे आवागमन सुचारू हो सके और लोगों की परेशानी दूर हो सके।