पाइप लाइन पड़ने की बजह से गड्ढों में तब्दील हुई सड़क,, इस समिति ने भेजा कमिश्नर को शिकायती पत्र

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में डाली जा रही पाइप लाइन से मोहल्ले की सीसी इंटरलॉकिंग उखाड़कर गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी हैं। सड़कों को सही कराने के लिए बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र भेजा है।
बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राइन ने कमिश्नर विमल कुमार दुबे को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि नगर में पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही है। सड़कों को खोदकर पाइप लाइन को बिछा तो दिया जाता है। लेकिन खोदी गई सड़क को ठेकेदार द्वारा सही नहीं कराया जाता है। जिसके चलते गलियों में बाइक ले जाने में परेशानी होती है। अगर कोई बीमार हो जाए तो उन्हें अस्पताल तक ले जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं को भी दिक्कत होती है। इतना ही नहीं लगभग सभी मोहल्लों के लोग परेशान हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नगर में जहां पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी जा रही है। उसको पाइप लाइन बिछाने के बाद तुरंत सही कराने के निर्देश दिए जाएं। ताकि नगर के लोगों को परेशान न होना पड़े।

Leave a Comment