Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के कुठौंदा बुजुर्ग गांव में नियमित सफाई कर्मी न आने से गांव में सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं। ग्रामीण ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। ग्रामीण की शिकायत का संज्ञान लेते हुए एडीओ पंचायत ने सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को आख्या भेजी है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में सफाई कर्मचारी के रूप में जितेंद्र कुमार तैनात हैं। सफाई कर्मी के नियमित गांव में न पहुंचने से गांव में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। गांव में जहां गंदगी का अंबार लगा है। तो वहीं नालियों की सफाई न होने से नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं। नालियों का पानी सड़क पर आने से आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। ऐसे में ग्रामीण गजेंद्र सिंह सेंगर ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। ग्रामीण की शिकायत पर इसकी जांच एडीओ पंचायत को सौंपी गई थी। एडीओ पंचायत की जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एडीओ पंचायत ने शिकायतकर्ता को अवगत करया कि गांव में सफाई कार्य में शिथिलता बरतने पर गांव में तैनात सफाई कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक उवं दंडात्मक कार्यवाही के लिए जिला पंचायत अधिकारी को पत्र भेजा गया है। साथ ही गांव में सफाई व्यवस्था के लिए अन्य गांवों में तैनात सफाई कर्मचारियों से कहा गया है। शीघ्र ही गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करा दी जाएगी।
