रिपोर्ट बबलू सेंगर
Uttampukar E- paper 14 June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गेट दो लंबे समय से बंद चल रहा था। शिकायतों के बाद उसे खोल दिया गया। गेट के आसपास फैली गंदगी व कचरे के ढेर के चलते उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक तहसील रोड की ओर और दूसरा चुर्खी रोड की ओर गेट हैं। चुर्खी रोड पर लगा बेट लंबे समय तक बंद रहा। दरवाजा बंद रहने के कारण उस ओर विकास पर ध्यान नहीं दिया गया है। इसका परिणाम यह हुआ कि गेट नंबर दो से अस्पताल तक जाने वाली रास्ता अभी तक कच्ची ही है। बारिश होते ही कच्ची रास्ता कींचड में तब्दील हो गई है। मुख्य भवन के उत्तर दिशा में गेट दो की ओर जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण गंदगी फैली रहती हैं। चुर्खी रोड के गेट नंबर दो के आसपास गंदगी रहती है। गेट के पानी की निकासी के लिए नाली तक ठीक नहीं है, जिससे रास्ते में कींचड पड़ा है। निकलने के लिए रास्ता भी नहीं है। चुर्खी रोड से होकर आने वाले मरीजों को अस्पताल में जाने के लिए चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। नगर के रामदास यादव, मनोज रिछारिया, शैलेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार परिहार आदि ने डीएम से मांग की है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साफ सुथरा बनाने के लिए चिकित्सालय में गेट दो से मुख्य भवन तक सड़क व नाली का निर्माण कराया जाए ताकि मरीजों को आने जाने में दिक्कत न हो।
