Jalaun news today । जालौन नगर में संचालित इंडियन बैंक की मंडी शाखा में सर्वर न आने के कारण चार दिनों से कामकाज ठप है। चार दिनों से चल रही सर्वर की खराबी के कारण लेनदेन बंद है, जिससे कर्मचारी व पेंशनर्स परेशान हैं। पेंशन न निकाल पाने से घर चलाने में दिक्कत हो रही है।
शुक्रवार दो अगस्त से इंडियन बैंक का सर्वर खराब चल रहा। शुक्रवार की दोपहर से खराब हुए सर्वर सोमवार तक खराब है। सर्वर में आयी खराबी के कारण नगर में संचालित मंडी शाखा का काम काज चार दिनों से पूरी तरह ठप है। बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों व उनके पेंशनरों की इसी बैंक में खाते हैं। पेंशन व वेतन अमूमन महीने की पहली तारीख को आती है और लोग दो तारीख से निकलना शुरू कर देते हैं। बैंक के दो तारीख से ही सर्वर खराब होने के कारण खाताधारक वेतन व पेंशन नहीं निकाल पा रहे हैं। इसके साथ बैंक की इन शाखाओं में गल्ला व्यापारियों के साथ दुकानदारों व अन्य उपभोक्ताओं के खाते हैं। लगातार चार दिन से सर्वर खराब होने से उपभोक्ता परेशान हैं। सर्वर कब तक ठीक होगें। इसकी भी कोई जानकारी किसी के पास नहीं है। प्रतिदिन नगर व ग्रामीण क्षेत्र सैकड़ों उपभोक्ता बैंक में रुपये निकालने के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें धन नहीं मिल पा रहा है। जब इस संदर्भ शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि इस समय एक ही नेटवर्क से बैंक का संचालन हो रहा है जिससे दिक्कत हो रही है। समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही समाधान होगा।
जालौन नगर में इस बैंक की शाखा में चार दिन से रुला रहा सर्वर,,परेशान हैं लोग,,
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews