Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव वालों ने एसडीएम से की खड़ंजा लगवाने की फरियाद, बताई यह बजह

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में स्थित एक गांव में आम रास्ते पर पुराना खडंजा पड़ा है। आगे पीछे सीसी रोड होने से खडंजा नीचा हो गया है। ऐसी स्थिति में जलभराव होने से गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पीड़ित ग्रामीणों ने खडंजा की जगह आरसीसी रोड डलवाने की मांग एसडीएम से की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर निवासी नागेंद्र सिंह, अमित आदि ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनके गंाव में उनके मकान के सामने लगभग 50 मीटर पुराना खडंजा पड़ा है। इस खडंजा से आगे और पीछे आरसीसी रोड का निर्माण हो चुका है। बस यही जगह छूटी रह गई है। इस जगह पर आरसीसी न होने से खडंजा का लेवल नीचे हो गया है। इस स्थान पर नालियों का पानी भरता है साथ ही बारिश होने पर जलभराव हो जाता है। गांव के लोगों को घुटनों तक पानी से होकर निकलना पड़ता है। इसी स्थान पर एक हैंडपंप भी लगा है। गांव के लोग इसी हैंडपंप पर पानी लेने के लिए आते हैं। उन्हें भी दिक्कत होती है। पीड़ित मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से खडंजा की जगह आरसीसी रोड बनवाने की मांग की है। ताकि गांव के लोगों को बारिश में दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Leave a Comment