Agra News Today । उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में एक ई रिक्शा चालक ने ईमानदारी की वो मिशाल कायम की जिसे देखकर अपने भाई को राखी बांधने जा रही महिला ने पहले इस मुस्लिम ई रिक्शा चालक को राखी बांधी और उसे दिल से दुआएं भी दी।
यह है मामला
यूपी के आगरा में महिला रक्षाबंधन पर आगरा आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह ई रिक्शा से घर जा रही थी और E रिक्शा में अपना बैग भूल गई। जिसमे जेवरात और नकदी के साथ कपडे भी थे । बताया जा रहा है कि E रिक्शा चालक अबरार ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए थाना पहुंच बैग होने की जानकारी दी। और उसी समय महिला भी थाने पहुंची तो बैग पाकर महिला की आँख में आंसू आ गए। कीमती सामान से भरा बैग पाकर महिला ने भाई से पहले उसने अबरार को राखी बाँधी और सम्मनित किया।