Unnao news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे हुए उन्नाव जनपद से सोमवार की सुबह एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में एक गैंगरेप के आरोपी ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि इस घटना में महिला के पति और बेटी को भी गोली लगी है जो घायल है और बाद में खुद भी गोली मारकर मौत को गले लगा लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बड़ी संख्या में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस घटना की हर पहलू से छानबीन कर रही है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गोडियन खेड़ा गांव में रहने वाली एक महिला ने वहीं के रहने वाले एक युवक अनुराग पाल पर बेटी से छेड़छाड़ व गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में ही युवक जेल गया था और दो माह पहले ही वह जेल से लौटकर आया था। और आज सुबह उसने उस महिला के घर पहुंच कर खूनी तांडव मचाना शुरू कर दिया । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में महिला की मृत्यु हो गई है जबकि उसकी बेटी और उसके पति को भी गोली लगी है जो घायल है।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी है। सूचना पाकर मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची है जो पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।