Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन ब्लॉक के इस गांव में मिट्टी उठाने को लेकर हुआ विवाद,,

There was a dispute regarding lifting of soil in this village of Jalaun block.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन विकास खंड के ग्राम अकोढ़ी दुबे में श्मशानघाट का निर्माण कराया जा रहा है। श्मशानघाट घाट के लिए कबिस्तान से आवश्यक मिट्टी उठाने को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों की पहल के बाद दो पक्षों में उत्पन्न हुआ विवाद शांत हुआ और ठेकेदार ने अन्य स्थान से मिट्टी उठाने का भरोसा दिलाया।


क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में श्मशानघाट को स्वीकृत कराया है। लगभग नौ लाख की लागत से बनने वाले श्मशानघाट का पंचायत भवन के पास ठेकेदार ने कार्य शुरू करा दिया है। श्मशानघाट के लिए बनाए गए चबूतरा के लिए मिट्टी की आवश्यकता है। भराई के लिए आवश्यक मिट्टी को खरीदने की जगह ठेकेदार पास में ही खाली पड़ी जमीन से खुदाई करने लगे। यह स्थान कब्रिस्तान था। ग्रामीणों ने कब्रिस्तान से मिट्टी उठाने पर विरोध शुरू कर दिया और मिट्टी नहीं उठने दी। मिट्टी उठाने को लेकर शुरु विवाद के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों के विरोध के बाद काम बंद हो गया। बाद में मौके पर गांव के और भी लोग पहुंच गए। जिन्होंने समझाने बुझाने के बाद मामले को शांत कराया। वहीं, ठेकेदार के व्यक्ति ने कब्रिस्तान से मिट्टी न उठाने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने सरकारी नियमानुसार आवश्यक मिट्टी को उठाने की सलाह दी जिससे सरकार को राजस्व मिल सके और किसी को आपत्ति भी न हो।

Leave a Comment