सम्भल के चर्चित CO Anuj chaudhry के कार्यक्षेत्र में बदलाव,, इस बयान के बाद खूब हुई थी चर्चा,,,

आपका अपना पेपर

CO Anuj chaudhry Transfer । यूपी के सम्भल जनपद के चर्चित सर्किल ऑफिसर ( co ) Anuj Chaudhary को लेकर एक खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सम्भल के चर्चित CO अनुज चौधरी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। उन्हें सम्भल क्षेत्राधिकारी से हटाकर चंदौसी भेजा गया है जबकि उनके स्थान पर आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार को सम्भल सर्किल का नया CO बनाया गया है।

इस बयान के बाद आये थे चर्चा में

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सम्भल के co anuj chaudhry का एक बयान होली के समय पर काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्हें मुस्लिम समुदाय के लोगों होली साल में एक बार आती है जबकि जुमा 52 बार आता है। उन्होंने कहा था कि जो मुसलमान होली के दौरान रंग नहीं लगाना चाहते उन्हें घर पर ही रहना चाहिए और जो लोग बाहर निकलते हैं उन्हें इतना बड़ा दिल दिखाना चाहिए कि अगर उन पर रंग पड़ जाए तो वह आपत्ति ना करें। उन्होंने कहा था कि हमने सीधा संदेश दिया है कि जब लोग होली खेले और अगर मुसलमान नहीं चाहते कि उन पर रंग पड़े तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए। इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने उनकी काफी आलोचना की थी।

जारी की गई लिस्ट

Leave a Comment