Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन क्षेत्र में अधेड़ की हत्या से हड़कंप,,, आरोपी अरेस्ट,,,यह बताई हत्या की बजह

There was a stir due to the murder of a middle-aged man in Jalaun area, the accused arrested, this was the reason for the murder.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सोमवार की सुबह भदवां स्टैंड पर एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ मिला। सड़क किनारे पड़े शव को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर सीओ व कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव के भदवां गांव जाने के लिए मोड़ है। इस भदवां स्टैंड पर कुछ दुकानें भी हैं। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो ग्रामीणों को पंक्चर की दुकान के पास एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव पड़ा दिखा। शव के चेहरे पर चोटों के निशान थे और उनसे खून निकल रहा था। सड़क किनारे शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ रामसिंह, कोतवाल विमलेश कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराई तो शव सहाव निवासी रामकुमार (52) पुत्र चिंतामन का निकला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पंक्चर की दुकान के पास रामकुमार का शव मिलने की सूचना मिलते ही उनके छोटे भाई भाई रामचंद्र भी मौके पर पहुंच गए। रामचंद्र ने पुलिस को बताया कि रामकुमार की शादी नहीं हुई थी। वह सहाव निवासी गजेंद्र की पंक्चर की दुकान पर ही काम करता था और दुकान बंद होने के बाद दुकान की रखवाली के लिए वहीं सो जाता था। रविवार की रात भी वह घर नहीं आए थे। सुबह उनके शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने आसपास देखा तो इसी दुकान के सामने कुछ दूरी पर टट्टर में एक व्यक्ति सो रहा थी। उसके कपड़ पर खून लगा हुआ था और शरीर पर खरोंच के निशान थे। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर कोतवाली ले आई। पूछतांछ में आरोपी रामरमैया दास पुत्र लालजी लाल निवासी ग्राम गडेरना थाना माधौगढ़ ने पुलिस को बताया कि वह भी रामकुमार के साथ ही रहता था।

रविवार की रात दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी और मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान उसने वहीं पास में पड़े पत्थर से रामकुमार के चेहरे पर वार किया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। उक्त संदर्भ में कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह सहाव निवासी रामकुमार का शव लहूलुहान अवस्था में मिला था। मृतक के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने दो घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

Leave a Comment