जालौन क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से खराब हुई ये फसल,,मुरझाने लगे किसानों के चेहरे,, अधिकारियों से की ये मांग

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक महीने से लगभग प्रतिदिन हो रही बारिश के खेत जलमग्न है। लगातार पानी बरसने के कारण ग्राम अकोढ़ी दुबे के एक सैकड़ा से ज्यादा किसानों द्वारा बोयी गयी मूंगफली की फसल खराब हो गयी है। खेत में भरे रहने के कारण 150 – 200 एकड़ भूमि पर खड़ी मूंगफली की फसल सड़ने लगी है। खराब होती फसल को देखकर किसानों के मस्तिष्क पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है।

इस वर्ष बारिश अच्छी हुई है। सावन के पूरे महीने बारिश हुई है। अच्छी बारिश को लेकर किसान खुश था कि उनके द्वारा खेतों में बोयी गयी बाजार, तिल, मक्का, ज्वार, मूंगफली की फसल अच्छी होगी जिससे उन्हें मुनाफा होगा। लगातार हो रही बारिश व समतल खेतों से पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण मौजा अकोढ़ी दुबे व गायर समेत आसपास खेत पानी से लबालब भरे हुए हैं। खेतों में पानी भरे रहने के कारण खेतों में खड़ी फसल सड़ने लगी है।

इस वर्ष इन मौजों में अकोढ़ी दुबे के लगभग एक सैकड़ा किसानों ने 150 – 200 एकड़ भूमि में मूंगफली व तिल की फसल बोयी थी। अच्छा मुनाफा के चक्कर में बोयी गयी फसल को लहलहाते देख किसानों के चेहरे पिछले महीने खुश दिख रहे थे। अब जब फसल पानी में सड़ने लगी है तो उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें परिलक्षित होने लगी है। अपनी आंखों के सामने खराब होती फसल को देखकर किसान परेशान हैं। खेतों से पानी की निकासी न होने के कारण खराब हो रही फसलों को देखते हुए किसानों ने जिलाधिकारी से खेतों के पानी की निकासी के लिए नारी बनवाने की मांग की है जिससे भविष्य में किसानों की खेत भरने के कारण फसल बर्बाद न हो सके तथा किसानों को हुए नुकसान के लिए मुआवजा दिलाया जाये।

Leave a Comment