ज्येष्ठ मास के आखिरी शनिवार को इस मंदिर में होंगे ये धार्मिक अनुष्ठान,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में महंत नृत्यगोपाल दासजी महाराज के सानिध्य में संचालित नाना महाराज जी के मंदिर को ज्येष्ठ मास के अंतिम शनिवार को मंदिर में फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी और शरबत भंडारे का आयोजन होगा।
अयोध्या स्थित मणिरामदास की छावनी के प्रमुख और राम जन्मभूमि न्यास और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख महंत नृत्यगोपाल दासजी महाराज के सानिध्य में नगर में नाना महाराज मंदिर संचालित हो रहा है। मंदिर के पुजारी विजयराम दासजी महाराज ने बताया कि ज्येष्ठ मास के अंतिम शनिवार को मंदिर को आकर्षित ढंग से सजाया जाएगा। मंदिर में फूल बंगला बनाया जाएगा और पंचमुखी हनुमानजी व प्रभू श्रीराम दरबार को आकर्षित ढंग से फूलों से सजाया जाएगा और मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। पूजा अर्चना के बाद शर्बत भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने भक्तों से धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Leave a Comment