Jalaun news today । जालौन में मिठाई की दुकान में पीछे से टट्टर तोड़कर चोर अंदर घुस आए। चोरों ने दुकान की गोलक में रखे 26 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर देकर उसके रुपये बरामद किए जाने की गुहार पुलिस से लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गायर निवासी राजाबाबू कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान नगर के देवनगर चौराहे पर स्थित है। प्रतिदिन की भांति वह बुधवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंद करके अपने घर चला गया। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान के पीछे का टट्टर टूटा पड़ा था और गोलक में रखे 26 हजार रुपये गायब थे। बताया कि उसकी दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जब उसने सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो उसमें सुबह करीब चार बजे एक अज्ञात व्यक्ति टट्टर तोड़कर दुकान के अंदर आता दिख रहा है। जिसने उसकी गोलक में बिजली के बिल और सामान के लिए रखे 26 हजार रुपये चोरी की लिए। पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की पहचान कराकर उसके रुपये वापस दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717