Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में घर के पीछे पशुबाड़ा दीवार फांदकर अज्ञात चोर घर में घुस गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपये के जेवर व सात हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। पीड़ित ने चोरी की सूचना चौकी पुलिस को दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी नीरज तिवारी पुत्र वासुदेव शुक्रवार की रात घर में परिवार के साथ सो रहे थे। रात में किसी समय अज्ञात चोर घर के पीछे बने पशुबाड़े की दीवाल फांदकर घर के अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और बक्से का ताला तोड़ दिया। इसके साथ ही चोरों ने अलमारी और बक्से में रखे करीब एक किग्रा चांदी के जेवर, पायल, तोडियां आदि, मंगलसूत्र, कुंडल और सात हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। सुबह जब गृहस्वामी जागे तो अलमारी का ताला टूटा देखा और सामान बाहर बिखरा पड़ा था। जब उन्हें चोरी का अहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना तत्काल डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया और चोरी के संदर्भ में जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।