Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए चलाया ये अभियान,, किया गया जागरूक

This campaign was launched in Jalaun to free children from worms, made them aware

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाने के अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत डीडी मैमोरियल पब्लिक स्कूल में बच्चों को कृमि से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई।
बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए डीडी मैमोरियल पब्लिक स्कूल आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सीएमओ डॉ एमपी सिंह कहा कि सभी विद्यालयों में छह वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा अल्बेंडाजोल खिलाई जा रही है। कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए बच्चों को यह दवा खिलाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि समाज को कृमि मुक्त बनाया जा सके। पेट में कृमि रहने से बच्चों पर इनका बुरा प्रभाव पड़ता है। जिस कारण मानसिक तौर पर बच्चे पूरी तरह विकास नहीं कर पाते। कृमि बच्चों में अनेक रोगों का कारण बन सकते हैं। कृमि के कारण बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक एवं बौद्धिक विकास भी प्रभावित होता है। डॉ. हरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक है कि वह स्वस्थ्य रहें और उनके पेट में कृमि न पनप सकें। इसके लिए प्रत्येक बच्चे को अल्बेंडाजोल टेबलेट का सेवन अवश्य करना चाहिए। चिकित्सक टीम की उपस्थिति में स्कूल के बच्चों को सामूहिक रूप से अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. संगीता मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव मयंक मिश्रा, कंचन पांडेय, शिवांशु द्विवेदी, आरती पटेल, गौरव तिवारी, कन्हैया शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment