Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बकरियों को टीके समेत अन्य शिकायतों को लेकर लिखा आलाधिकारियों को पत्र,की ये मांग

Wrote letter to senior officials regarding vaccination of goats and other complaints, demanding this

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । एनएलएम योजना के अंतर्गत बकरी पालन के लिए बैंक से ऋण न मिलने एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बकरियों को टीके न लगवाए जाने की शिकायत पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी दिलीप सिंह उर्फ सोनू तोमर ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उन्होंने तकरीबन छह माह पूर्व भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाख में एनएलएम योजना के अंतर्गत बकरी पालन के लिए ऋण लेने के लिए आवेदन किया था। उसे बकरी पालन का अनुभव भी है। बैंक द्वारा जो कागजात मांगे गए उन्होंने वह सब कागजात बैंक को उपलब्ध करा दिए। अन्य जो भी औपचारिकताएं थीं वह भी पूरी कर दीं। छह माह तक शाखा प्रबंधक समेत फील्ड ऑफीसर उसे ऋण देने के लिए टहलाते रहे। कहा कि ऋण स्वीकृत होने वाला है जल्द ही उन्हें ऋण उपलब्ध करा दिया जाएगा। बाद में उसे क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय अकबरपुर भी भेजा गया। उसने तीन बार वहां का चक्कर लगाया। लेकिन जब ऋण देने का नंबर आया तो उन्होंने कोई गलत आख्या लगा दी। जिसके चलते उसे ऋण नहीं मिल पा रहा है। इस बाबत कई बार संपर्क करने के बाद भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल रहा है। इसके अलावा पशु चिकित्सा विभाग से उसकी बकरियों को टके लगाए जाने थे। लेकिन पशु चिकित्सा विभाग भी टीके लगाने में आनाकानी कर रहा है। जिसके चलते वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। पीड़ित ने डीएम से मामले में कार्यवाही कर उसे ऋण दिलाने और बकरियों को टीके लगावाने की मांग की है।

Leave a Comment