(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । सरकार द्वारा खाद्यान्न वितरण व्यवस्था के किया गया बदलाव कोटेदारों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। राशनकार्ड फीडिंग में अधिक समय लगने और बार बार सर्वर जाने से परेशान कोटेदारों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
सरकार द्वारा खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में हाल ही में परिवर्तन किया है। राशनकार्ड धारकों की हितों की रक्षा और उन्हें पूरी मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए पुरानी ईपॉस मशीनों को बदला गया है। नई ईपॉस मशीनों को इलेक्ट्रॉनिक बेंइंग मशीन के जोड़ा गया है। जिस पर निर्धारित मात्रा में राशन रखने के बाद ही मशीन उसे स्वीकार करती है। इस माह से खाद्यान्न का वितरण भी शुरू हो चुका है। लेकिन नई व्यवस्था राशनकार्ड धारकों व कोटेदारों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।

कोटेदार असलम अंसारी, शांता कुमार, मिश्रा, राजकुमार शिवहरे, राम भरोसे वर्मा, कुसुम देवी, निखिल कुमार, उमेश चंद्र, अर्चना, वकील अहमद, इरशाद खान आदि ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मशीन के थोड़ी थोड़ी देर में सर्वर जाने से लोगों को इंतजार करना पड़ता है। नई मशीन में एक राशनकार्ड फीडिंग में भी 10 से 15 मिनट का समय लगना परेशान कर रहा है। ऐसे में राशनकार्ड धारकों की दुकान पर भीड़ जमा रहती है। कोटेदारों ने बताया कि जब राशन मिलने में देरी होती है तो कार्डधारक झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। एक तरफ फीडिंग में समय लगने और सर्वर जाने के कारण परेशानी होती तो दूसरी ओर कार्ड धारक भी परेशान करते हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नई मशीन में सर्वर की समस्या का समाधान कराया जाए और जब तक व्यवस्था दुरूस्त नहीं होती है तब तक कोटेदारों की दुकान पर दो सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। ताकि कोटेदार सुरक्षित रह सकें।
रंगों के पर्व होली के विज्ञापन पर विशेष छूट सम्पर्क : 9415795867,
