Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव में नियमित सफाई न होने की शिकायत की गई यह मांग

This demand was made after complaining about the lack of regular cleaning in this village of Jalaun.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सरकार सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद भी ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में तैनात सफाईकर्मी गांव में नियमित सफाई नहीं कर रहा है। गांव की गलियों में फैली गंदगी और नालियों के चोक होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने गांव में नियमित सफाई कराने एवं मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए डीडीटी के छिड़काव अथवा फॉगिंग कराने की मांग डीएम से की है।
विकास खंड के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में गांव में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए सफाईकर्मी तो नियुक्त किया गया है। लेकिन सफाई कर्मचारी गांव में नियमित सफाई नहीं कर रहा है। यही कारण है कि गांव की गलियों में कूड़ा कचरा फैला हुआ नजर आता है। जगह जगह कूड़े के ढेर नजर आते हैं। नालियों में गंदगी जमा होने से नालियां चोक हो गई हैं और नालियों में घास उग आई है। जिनसे निकलने वाली बदबू से ग्रामीण परेशान हैं। आम रास्ते में मुख्य चौराहे पर गंदगी होने के कारण अन्ना जानवर घूमते रहते हैं। गंदगी व अन्ना जानवर गांववासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। इतना ही नहीं गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। ग्रामीण गजेंद्र सिंह सेंगर, अवनीश आदि ने बताया कि सफाईकर्मी के नियमित सफाई न करने से गांव में गंदगी का अंबार लगा है। जिसके चलते ग्रामीण परेशान हैं। गर्मी का मौसम भी शुरू हो चुका है। ऐसे में संक्रामक रोगों का भी डर सता रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने एवं मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए नालियों में डीडीटी का छिड़काव कराने एवं फॉगिंग मशीन चलवाने की मांग की है।

रंगों के पर्व होली पर विज्ञापन में विशेष छूट सम्पर्क : 9415795867

Leave a Comment