Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

काबिले तारीफ : हिन्दू मुस्लिम एकता का अच्छा सन्देश दे रहा जालौन का ये E रिक्शा चालक,,

Worthy of praise: This E rickshaw driver of Jalaun is giving a good message of Hindu-Muslim unity.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । रमजान माह में रोजेदारों की सेवा का बीड़ा नगर के एक ई रिक्शा चालक ने उठाया है। ई रिक्शा चालक रोजेदारों को नगर में निशुल्क उनके गंतव्य तक पहुंचा रहा है। जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं।
दिल में अगर जज्बा हो समाजसेवा किसी भी ढंग से की जा सकती है। समय समय पर लोगों में ऐसा जज्बा देखने को भी मिलता है। लोग अपने अपने ढंग से समाजसेवा कर मिसाल कायम करते हैं। ऐेसी ही समाजसेवा का बीड़ा नगर के एक ई रिक्शा चालक उठाया है। उसने समजान माह में रोजेदारों के लिए निशुल्क ई रिक्शा सेवा उपलब्ध कराई है। मोहल्ला सहावनाका निवासी ई रिक्शा चालक अशोक कुमार के ई रिक्शा पर यदि कोई रोजेदार पहुंच जाता है तो वह निशल्क उसे उसके गंतव्य तक पहुंचा देते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने ईरिक्शा पर रोजेदारों के लिए फ्री सेवा की पर्ची भी लगाई है। इसको लेकर अशोक ने बताया कि वह चाहते थे कि किसी प्रकार लोगों की मदद की जाए। अभी रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में उन्हें लगा कि रोजेदारों के लिए कुछ किया जा सकता है। तो उन्होंने रोजेदारों के लिए निशुल्क ई रिक्शा की सेवा उपलब्ध कराई है। यदि किसी रोजेदार को उनके ई रिक्शा से नगर में कहीं भी जाना होता है तो वह उसे निशुल्क उसके गंतव्य तक पहुंचा देते हैं। उनकी जो दुआएं मिलती हैं वह रुपयों से कहीं बढ़कर हैं।

Leave a Comment