रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन के एमएल कॉन्वेंट स्कूल द्वारा सात जून दिन रविवार को सुबह आठ बजे से नटराज सिनेमा कैंपस में ललित कला कार्यशाला का आरंभ किया जा रहा है। इसमें विश्व प्रसिद्ध लिपन आर्ट, स्टोन आर्ट, प्ले वाटर गेम्स, डॉट मंडाला, वाटर कलर पेंटिंग, क्रोशिया वर्क, क्ले मॉडलिंग आर्ट, क्ले पॉटरी यानी मिट्टी के बर्तन बनाना आदि का ज्ञान दिया जाएगा। इन विधाओं को सीखने के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं है। किसी भी उम्र के बच्चे या व्यक्ति इसमें शामिल हो सकते हैं। यह प्रशिक्षण खजुराहो के आर्टिस्ट सृजन कुमार द्वारा दिया जाएगा। इसी दिन नटराज संगीत कला केंद्र का भी आरंभ होगा जिसमें गिटार, पियानो, तबला, हारमोनियम तथा गायन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संगीत के इन वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं ग्वालियर घराने से ताल्लुक रखने वाले विजय कुमार द्वारा दिया जाएगा। इसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी संगीत की विधिवत् शिक्षा ले सकते हैं। प्रशिक्षण का समय सुबह आठ से साढ़े 10 तक एवं साढ़े चार बजे से सात बजे तक रहेगा।

